विविध

छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री से राष्ट्रीय महिला आयोग ने मांगा लिखित स्पष्टीकरण, सांसद सरोज पांडेय से माफी मांगने कहा

रायपुर। छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू द्वारा राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय पर की गई टिप्पणी को राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान में लिया है। आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने साहू को लिखित स्पष्टीकरण देने कहा है। साथ ही, सरोज पांडेय से मीडिया के समक्ष माफी मांगने कहा है।

राज्य की जर्जर सड़कों के विरोध में भाजपा नेताओं ने सोशल मीडिया पर ‘लबरा के डबरा’ अभियान चलाया था। इसी कड़ी में राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने भी सोशल मीडिया पर लाइव आकर अपनी बात रखी थी। इस पर अपनी प्रतिक्रिया में गृहमंत्री साहू ने कहा था कि वे (सरोज पांडेय) अपना चार्मिंग फेस दिखाने आई थी। उन्हें उन जगहों को भी दिखाना चाहिए जहां अच्छी सड़कें हैं।

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने यह पत्र लिखा है।

साहू के इस बयान को महिला विरोधी बताते हुए राज्यसभा सांसद पांडेय ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखा है। उन्होंने साहू के बयान पर आपत्ति जताते हुए इस्तीफा लेने की मांग की थी। इसे सांसद ने ट्विटर पर भी पोस्ट किया था, जिसके आधार पर संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग ने जवाब मांगा है।

Related Articles

Back to top button