खेलप्रमुख खबरें

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज की मेजबानी करेगा छत्तीसगढ़, सचिन, ब्रेटली जॉन्टी रोड्स सहित कई दिग्गज खिलाड़ी उतरेंगे

रायपुर। राजधानी के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी चौके-छक्के लगाते हुए जल्द ही नजर आएंगे। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट का मुकाबला 2 मार्च से शुरू होने जा रहा है। यह टूर्नामेंट 21 मार्च तक खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदूलकर, जॉन्टी रोड्स, ब्रेटली, ब्रायन लारा, मुथैया मुरलीधरन जैसे खिलाड़ी उतरेंगे। टूर्नामेंट में इंडिया के अलावा ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और श्रीलंका की टीम उतरेगी। इस सीरीज के आयोजन को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेष बघेल ने सहमति दे दी है। पिछले साल मार्च में यह मुकाबला मुंबई के दो ओर पुणे के एक स्टेडियम में खेला गया था। कोरोना के कारण सीरीज के चार मुकाबले ही खेले गए। इसमें इंडिया की टीम ने शुरुआती दोनों मुकाबले में जीत दर्ज की थी। रविवार को टूर्नामेंट के आयुक्त पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से रोड सेफ्टी वर्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर चर्चा कर अनुरोध किया, जिस पर मुख्यमंत्री ने स्वीकृति दे दी है।

मुथैया मुरलीधरन

सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना: इस टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य भारत में सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। इस आयोजन को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा अनुमोदित किया गया है और गावस्कर की कंपनी प्रोफेशनल मैनेजमेंट ग्रुप द्वारा आयोजित और प्रचारित होने के साथ सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा समर्थित है। इस टूर्नामेंट के लिए वायकॉम 18 का कलर्स सिनेप्लेक्स प्रसारण भागीदार है, जबकि वूट और जियो इस कार्यक्रम के डिजिटल भागीदार हैं।

जॉन्टी रोड्स

पांच साल बाद होगा बड़ा टूर्नामेंट: राजधानी के इंटरनेशनल स्टेडियम में पांच साल के बाद बड़ा टूर्नामेंट खेला जाएगा। 2016 में आईपीएल के दो मुकाबले खेले गए थे। इसके बाद से बड़ा टूर्नामेंट नहीं हुआ है। रणजी ट्रॉफी, सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी, विजय हजारे के अलावा अन्य घरेलू मुकाबले खेले गए हैं। यह छत्तीसगढ़ को पर्यटन एवं निवेश को बढ़ावा देने में मददगार साबित होगा। इससे अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी और महामारी के समय में लोगों को मनोबल बढ़ाएगा। कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष आईपीएल यूएई में आयोजित हुआ। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आयोजन के मुख्य अतिथि होंगे। राजधानी का स्टेडियम देश के बड़े और आधुनिक स्टेडियम में से एक है, इसकी दर्शक क्षमता 50 हजार है।

कोरोना के कारण नहीं हो पाया सीरीज पूरा: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट मुंबई और पुणे में खेला गया था। टूर्नामेंट की शुरुआत 7 मार्च से हुई थी, जो 20 मार्च तक खेला जाना था। लेकिन कोरोना के कारण चार मुकाबले के बाद ही टूर्नामेंट को कैंसिल कर दिया गया। पहला मुकाबला इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था। इसमें भारत को 7 विकेट से जीत मिली थी। इसी तरह दूसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच हुआ था। इसमें श्रीलंका 7 रन से जीती थी। तीसरे मुकाबले में इंडिया का सामना श्रीलंका टीम से हुआ। इंडिया ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी। चौथा मुकाबला साउथ अफ्रीका और विंडीज से हुआ था। इसमें साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। इसके बाद बचे छह मैच को कोरोना के कारण कैंसिल कर दिया गया था। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button