प्रमुख खबरेंराजनीति

राम मंदिर ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय की कांग्रेसियों से दो टूक- आयकर विभाग से कहें चंदे का हिसाब मांगने

रायपुर। विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चंपत राय ने राम मंदिर के चंदे का हिसाब मांगने वाले कांग्रेसियों से दो टूक कहा है कि वे आयकर विभाग से कहें चंदे का हिसाब मांगने के लिए। यह आयकर विभाग का काम है। 14 हजार करोड़ चंदे पर उन्होंने पूछा कि क्या कांग्रेसियों ने इतनी रकम देखी है? विश्व हिंदू परिषद दफ्तर में मीडिया से बातचीत करते हुए चंपत राय ने काशी को लेकर इशारे में कहा कि राम मंदिर का काम पूरा होने के बाद आगे कदम उठाएंगे। उन्होंने कहा कि फिसलन भरी सड़क पर पहला कदम जम जाने के बाद दूसरा कदम उठाते हैं। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री राय ने बताया कि जनवरी से मंदिर निर्माण का काम शुरू हो चुका है। 36 से 39 महीने में काम पूरा कर लिया जाएगा। बिना लोहे के उपयोग के पत्थरों से बनने वाले मंदिर के डिजाइन और समस्त तकनीकी सहयोग करने के लिए देश की श्रेष्ठ संस्थाएं आईआईटी दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट, टाटा, एलएंडटी मिलकर काम कर रही हैं। धनराशि के साथ सोना-चांदी दान करने के संबंध में राय ने कहा कि मंदिर में फिलहाल चांदी की कोई जरूरत नहीं है। यदि कोई दान करता है तो उसे बैंक में रखा जाएगा या मंदिर में ही किसी स्थान पर रखा जाएगा।
राम मंदिर बनने से बाबर का कलंक मिटेगा: अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण करने का अवसर 500 साल के कड़े संघर्ष और हजारों के बलिदान के बाद आया है। मंदिर का निर्माण देश में विदेशी आक्रांताओं से मुक्ति का प्रतीक है। यह बाबर के आक्रमण के कलंक को मिटाएगा। इस ऐतिहासिक महत्व के कार्य के लिए देशभर से करोड़ों लोगों का सहयोग मिल रहा है। श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण समिति के द्वारा प्रत्येक राज्य, शहर, गांव तक पहुंच कर आधी आबादी से सहयोग प्राप्त करने का प्रयास कर रही है। छत्तीसगढ़ में 31 जनवरी को एक दिन में निधि समर्पण करने का कार्य किया जाएगा। इस दिन कार्यकर्ता घर घर जाकर समर्पण निधि का संग्रह करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button