प्रमुख खबरें

शहादत को सम्मान: दिल्ली की तरह राजधानी में जलेगी अमर जवान ज्योति, 100 फीट लंबी और 25 फीट ऊंची दीवार पर 2500 शहीदों के नाम

रायपुर। छत्तीसगढ़ के वीर सपूतों और यहां की मिट्टी पर अपनी जान न्यौछावर करने वाले शहीदों के सम्मान में अब दिल्ली की तर्ज पर राजधानी रायपुर में अमर जवान ज्योति प्रज्जवलित की जाएगी, जो अनवरत जलती रहेगी। इसमें शहीदों के नामों की सूची की दीवार भी बनाई जाएगी, जिसमें छत्तीसगढ़ के शहीद जवानों के साथ ही, यहां की माटी में शहीद होने वाले दूसरे राज्यों के जवानों का नाम भी अंकित किया जाएगा। सीएम भूपेश बघेल ने शनिवार को यह ऐलान किया। 3 फरवरी को सांसद राहुल गांधी इसका भूमिपूजन करेंगे। बता दें कि छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति का निर्माण चौथी वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल माना रायपुर के परिसर में किया जाएगा। छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्याेति के प्रज्जवलित होने के बाद राज्य के और राज्य की माटी में शहीद होने वाले 2500 सैनिकों को सम्मान मिलेगा। राजधानी के ऊर्जा पार्क में बने शहीद स्मारक में अंकित 1657 शहीद सैनिकों के नाम को भी अमर जवान ज्योति में बनने वाली दीवार पर लिखा जाएगा। बता दें कि ऊर्जा पार्क में अब तक शहीद हुए सभी सैनिकों का नाम अंकित है।

अंडरग्राउंड पाइपलाइन से होगी ईंधन की सप्लाई

शहीदों की नामावली सूची की दीवार सौ फीट लंबी, 3 फीट मोटी और 25 फीट ऊंची होगी। ब्राउन मार्बल से बने इस दीवार पर खुदाई करके शहीदों का नाम लिखा जाएगा। जबकि मेमोरियल टाॅवर को बलुआ पत्थर, ब्राउन व्हाइट मार्बल और ग्रेनाइट से बनाया जाएगा। टावर के शीर्ष में स्मृति चिन्ह बना होगा। इसके सामने आधार पर राइफल और हेलमेट प्रतीक चिन्ह के रूप में रहेगा। इसके सामने ही छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति प्रज्जवलित होगी, जो अनवरत 24 घंटे जलती रहेगी। ज्योति को भूमिगत पाइप लाइन के माध्यम से ईंधन सप्लाई होगी।

शहीदों के परिजन के लिए मेस और आवास बनाएंगे

मेमोरियल टावर के ठीक सामने किलानुमा दो मंजिला भवन बनाया जाएगा। 150 फीट लंबे और 90 फीट चौड़े इस भवन की ऊंचाई 40 फीट होगी। भवन के सामने 16 बिगुलरों के खड़े होने के लिए 16 गुंबद बनाए जाएंगे। भवन के प्रथम तल पर शहीदों की चित्र प्रदर्शनी और द्वितीय तल पर शस्त्र प्रदर्शनी होगी। हर साल 21 अक्टूबर को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम में शामिल होने वाले शहीदों के परिजनों के ठहरने के लिए सर्वसुविधा युक्त मेस एवं आवासीय कमरे बनाए जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button